India Vs Australia 1st Test, Day 2 review: Bowlers bring India on the front foot | वनइंडिया हिंदी

2018-12-07 104

The first Test remained a battle of attrition on Day 2 as well with the Indian bowlers producing a spirited effort to restrict Australia to 191/7 at the Adelaide Oval on Friday.R Ashwin was India's lead act taking three wickets while Travis Head held the Aussies together with a gritty unbeaten 61.At the stumps, Australia trail India by 59 runs and here's a lowdown of the second day's action of the first Australia vs India Test.

#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #RavichandranAshwin

ऑस्ट्रेलिया पर भारत का पलड़ा भारी, गेंदबाजों ने की गजब की बॉलिंग, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को सस्ते में समेट दिया, जबकि तेज गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत का पलड़ा भारी कर दिया,ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी सत्र में ट्रेविस हेड और पैट कमिंस ने 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन आखिर में कमिंस के आउट होने से भारत ने फिर दबाव बना दिया.दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 88 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बना लिये थे. अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिये. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 34 और ईशांत शर्मा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट झटके.